जोहर जशपुर के अन्तर्गत राग संध्या का हुआ आयोजन, वंशिका रजक ने प्रथम एवं ऐरिकजोन कूजूर ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान, अतिथियों द्वारा विजेताओं को किया गया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को भी किया गया पुरस्कृत

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जिला प्रशासन द्वारा जोहार जशपुर के अन्तर्गत विगत दिवस पुरातत्व संग्राहलय में संगीत प्रतियोगिता ‘‘राग संध्या‘‘ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल, एसपी श्री विजय अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री पोषक चौधरी, एसडीएम श्री बालेश्वर राम, सहायक आयुक्त श्री बी.के.राजपूत, पुरातत्व संग्राहलय के नोडल अधिकारी श्री विजय रक्षित सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं प्रतिभागीय उपस्थित थे।

राग संध्या कार्यक्रम में 12 प्रतिभागियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। जिसमें प्रथम स्थान वंशिका रजक एवं द्वितीय स्थान ऐरिकजोन कूजूर ने प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर रहे वंशिका रजक को उपस्थित अतिथियों के द्वारा 11 हजार रुपए एवं मोमेंटो प्रदान कर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ऐरिक जोन कुजूर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन ने जोहार जशपुर के तहत् अपने जिले के सांस्कृतिक और प्राकृतिक विरासत को उजागर करने के लिए और अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया। जहां प्रतिभागी अपनी सुरीली गीत एवं संगीत वाद्ययंत्रों से अपने कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिले में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विजय रहे प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें सीनियर श्रेणी में विजेता रहे श्वेत कुमार चौहान को 5001 रुपए एवं स्मृति चिन्ह तथा जूनियर श्रेणी में विजेता रही श्रुति दास को 5001 रुपए एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!