हाईवा से वाहन घटना होने के मामले में हाईवा चालक को जबरन बुलैरो में बैठाकर ले जाने एवं मारपीट करने के मामले में की गई सख्त कार्यवाही, पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में आरोपी को मुखबीर सूचना पर किया गया गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था अपराध, आरोपी तब से अभी तक चल रहा था फरार.

थाना उदयपुर में अपराध क्रमांक 84/17 धारा 341, 294, 506 (बी), 323, 385, 34 भा.द.वि. पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

उदयपुर : प्रकरण के विषय में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी गयासुद्दीन आत्मज हेयात अंसारी उम्र 26 वर्ष साकिन कुलूडीह सनावल जिला बलरामपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि घटना दिनांक 24 जुलाई 17 को प्रार्थी अपने हाईवा वाहन में कोयला लोड कर कमलापुर साईडिंग जा रहा था। उसी दौरान साल्ही मोड़ के पास प्रार्थी का हाईवा वाहन एक अन्य हाईवा वाहन से हल्का सा टकरा गया था, जो बाद में प्रार्थी अपना वाहन लेकर गुमगा की ओर आ रहा था। अचानक एक सफेद बोलेरो द्वारा प्रार्थी के हाईवा को ओवरटेक कर सामने खड़ा करते हुए रास्ता रोककर कुछ व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को गाली-गलौज देते हुए हाईवा से कैसे टक्कर मार दिए कहकर, मारपीट करते हुए जबरन अपने बोलेरो में बैठाकर चोटियां ले गए। वहाँ भी मारपीट किये, जो प्रार्थी मौका पाकर घटनास्थल से भाग गया एवं घटना की रिपोर्ट थाना उदयपुर में किया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर सदर धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में आरोपी वर्ष 2017 से अभी तक फरार चल रहे थे, मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में फरार आरोपियों का पत्तासाजी कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला (भा.पु. से.), अनुविभागिय अधिकारी पुलिस श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठन कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

पता तलाश के दौरान आरोपी के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो मामले के मुख्य आरोपी दिनेश शर्मा आत्मज श्री रामसेवक शर्मा उम्र 41 वर्ष साकिन अमरई परिसर बागसेवनिया जिला भोपाल मध्यप्रदेश के संबंध में मुखबीर सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी हाईवा चालक के साथ घटना कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, मामले में शामिल अन्य आरोपियों का पता तलाश जारी हैं, जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिए जाने की जानकारी दी गई है।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रजनीश सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर सहायक उपनिरीक्षक समरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह, आरक्षक बिरेन्द्र पैंकरा, आरक्षक सुयश सिंह, आरक्षक देवनारायण पैंकरा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!