जशपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पंजीयन 18 मार्च से प्रारंभ

जशपुर : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु पंजीयन 18 मार्च से प्रारंभ

March 19, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : भारत सरकार, जनजातीय कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली अंतर्गत गठित राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति, नई दिल्ली द्वारा प्रवर्तित एवं छत्तीसढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु 18 मार्च 2024 से पंजीयन प्रारंभ है।

सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 05 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित है। इनमें बगीचा विकासखण्ड के सन्ना में कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 60 सीट संचालित है। इसी प्रकार संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जशपुर विकासखंड के घोलेंग, कांसाबेल के ढुढरूडांड, पत्थलगांव के सुखपारा एवं फरसाबहार में 60-60 सीटर छात्रावास शामिल हैं। वर्तमान में जशपुर विकासखण्ड के संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कन्या छात्रावास टिकैतगंज, कांसाबेल विकासखंड के पो.मै.कन्या छात्रावास बटाईकेला, पत्थलगांव विकासखंड के प्री.मै.बालक छात्रावास सराईटोला एवं पो.मै. कन्या छात्रावास फरसाबहार में संचालित है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु नियमावली एवं प्रवेश नीति का अवलोकन तथा प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in  पर किया जा सकता है। वेबसाइट में ऑनलाईन आवेदन हेतु  18 मार्च 2024 से प्रारंभ है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2024, भरे फार्म में त्रुटि सुधार की तिथि 19 से 29 अप्रैल एवं प्रवेश परीक्षा की तिथि 18 मई 2024 निर्धारित की गई है।