एसडीएम पत्थलगांव ने आर.आई. और पटवारियों की ली बैठक, राजस्व संबंधी कार्य का संपादन नियमित करने के दिए निर्देश
March 20, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने पत्थलगांव अनुभाग क्षेत्र के सभी आर.आई. और पटवारियों की बैठक लेकर आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में उनके दायित्व के अतिरिक्त राजस्व संबंधी कार्य का भी संपादन नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आर.आई. और पटवारियों को नियमित रूप से सोमवार और मंगलवार को पटवारी कार्यालय में बैठने के लिए कहा।
एसडीएम ने तहसलीदार को आर.आई. एवं पटवारियों की मुख्यालय में उपस्थित का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ राजस्व अभिलेख दुरुस्ती और शिविर के आवेदन को प्राथमिकता से निराकृत कर प्रतिवेदन जमा करने के लिए कहा। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर तत्काल सूचना देने के लिए भी निर्देशित किया है। गर्मी की मौसम के देखते हुए मतदान केंद्र में गर्मी के अनुसार एएमएफ के अतिरिक्त आवश्यकता हेतु जानकारी लेकर सतर्क रखने की बात कही।