आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों के विरूद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही : विगत दो दिवस के भीतर की गई कुल 59 वारन्टों की तामिली.

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारण्टियों के विरूद्ध की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही : विगत दो दिवस के भीतर की गई कुल 59 वारन्टों की तामिली.

March 22, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : मिली जानकारी के अनुसार सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण कायम रखने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत वारण्टियों के विरूद्ध धरपकड़ की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। विगत् 02 दिवस के भीतर कुल 17 स्थायी वारण्ट एवं कुल 42 गिरफ्तारी वारण्ट की तामिली कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। वारण्टियों के विरूद्ध कार्यवाही करने से आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम की जा सकेगी।

 ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् जिला के अन्तर्गत थाना कोतवाली से स्थायी वारण्ट 09 व गिरफ्तारी वारण्ट 08, थाना गांधीनगर से स्थायी वारण्ट 02 व गिरफ्तारी वारण्ट 03, थाना मणीपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 01, थाना दरिमा से स्थायी वारण्ट 01 व गिरफ्तारी वारण्ट 06, थाना लखनपुर से स्थायी वारण्ट 01 व गिरफ्तारी वारण्ट 04, थाना लुण्ड्रा से स्थायी वारण्ट 02 व गिरफ्तारी वारण्ट 01, थाना बतौली से स्थायी वारण्ट 01 व गिरफ्तारी वारण्ट 05, थाना सीतापुर से गिरफ्तारी वारण्ट 10, थाना उदयपुर से गिरफ्तारी वारण्ट 02, थाना कमलेश्वरपुर से स्थायी वारण्ट 02 व गिरफ्तारी वारण्ट 01 की तामिली की गई है।

Advertisements