कलेक्टर की अध्यक्षता में रायपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने एक महीना के अंदर सिटी बस संचालन हेतु एजेंसी चयन करने अधिकारियों को दिए निर्देश

July 5, 2022 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की अध्यक्षता में आज यहा कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में रायपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सिटी बस संचालन एवं संधारण, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल भाठागांव के पीछे बसों के पार्किंग व्यवस्था की सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगरीय निकायों में संचालित एम.एम.यू तथा श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के निर्माण एवं संचालन की अनुमति के प्रकरण सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया की सिटी बस के संचालन हेतु एजेंसी का चयन शीघ्र किया जाए। एक महीना के अंदर एजेंसी फाइनल हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को सिटी बस की सुविधा कुछ समय बाद मिलनी शुरू हो जाएगी।

रायपुर जिला शहरी सार्वजनिक सर्विस सोसायटी द्वारा मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर में 15 एम.एम.यू बीरगांव नगर पालिक में 02 एम.एम.यू तथा नगर पालिक परिषद एवं पंचायत आरंग, समोदा, अभनपुर एवं तिल्दा में 04 एमएमयू का संचालन किया जा रहा है। जिसमें आवश्यक दवाईयां श्री धनवंतरी मेडिकल जनरल स्टोर्स से क्रय किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर नगर निगम रायपुर एवं बीरगांव के आयुक्त, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय निकायों के सी.एम.ओ और सोसायटी के सदस्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।