सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु प्रकरण के आरोपियों की धरपकड़ जारी : धोखाधड़ी के मामले का एक और फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण से शांतिपूर्ण एवं भय-मुक्त वातावरण कायम रखने हेतु प्रकरण के आरोपियों के धरपकड़ की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी प्रकार थाना मणीपुर के मामले में 01 फरार आरोपी की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा इस मामले में पूर्व में अन्य 02 आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।

प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11 मार्च 2024 को प्रार्थी संजय दास पिता मनोहर दास महंत, उम्र 34 वर्ष, निवासी ग्राम मेण्ड्राकलॉ थाना मणीपुर के द्वारा इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके मामा के लड़के मनु दास को कवर्धा निवासी नारायण साहू, सुरेश सिन्हा एवं योगदत्त साहू मिलकर एक्सपर्ट कम्पनी का स्टॉफ होना बताकर डेढ़ वर्ष में पैसा दुगुना करने का लालच देकर फोन-पे के माध्यम से 08 नवंबर 2022 एवं 17 नवंबर 2022 को 105000/- रुपये एवं नगदी 60,000/- रूपये जुमला 1,65,000/-रूपये लेकर छलपूर्वक वापस नहीं करते हुए धोखाधड़ी किये हैं। जिससे थाना मणीपुर में सदर धारा 420, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में मणीपुर पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की पता-तलाश कर पूर्व में दो आरोपीगण नारायण साहू, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम रमेली, थाना पिपरिया जिला कवर्धा एवं योगदत्त साहू, उम्र 42 वर्ष, निवासी नवघटा, थाना पिपरिया, जिला कवर्धा की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मामले में आज दिनांक को एक शेष आरोपी सुरेश कुमार सिन्हा, उम्र 42 वर्ष, निवासी सेमरिया अंबेडकर चौक नरदहा, थाना विधानसभा, जिला रायपुर की गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!