सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु गाली-गलौज व धक्का-मुक्की कर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने के प्रकरण में की गई कार्यवाही.
March 23, 2024थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कड़ी कार्यवाही.
आरोपिया आरती सोनी के विरूद्ध धारा 186, 353 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के मद्देनजर शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण कायम रखने हेतु मादक पदार्थों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिससे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम की जा सकेगी।
प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले में दिनांक 21 मार्च 2024 को पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ रखकर बेचने की मुखबीरी सूचना पर घुटरापारा चौक खैरबार निवासी मनोज सोनी उम्र 40 वर्ष के विरुद्ध मादक पदार्थ रखने की तस्दीकी कार्यवाही की जा रही थी। उसी दौरान मनोज सोनी की पत्नी आरती सोनी द्वारा वहां आकर विवाद करते हुए, शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर गंदी-गंदी गाली-गलौज करने लगी और कहने लगी देखती हूं मेरे पति के ऊपर कैसे कार्यवाही करते हो ? कैसे ले जा सकते हो ? यह कहकर आरोपी आरती सोनी द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए, वहां उपस्थित कर्मचारियों को गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगी। जिस पर से प्रार्थिया महिला प्रधान आरक्षक राधा यादव, थाना गांधीनगर के रिपोर्ट पर सदर धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपिया आरती सोनी पति मनोज सोनी निवासी घुटरापारा चौक खैरबार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सरगुजा पुलिस द्वारा ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी आम चुनाव एवं होली त्यौहार के दृष्टिकोण शांति एवं भय-मुक्त वातावरण बनाये रखने हेतु मादक पदार्थों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।