प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु चयन सूची जारी, चयनित विद्यार्थी 31 दिसम्बर तक प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में उपस्थित होकर ले सकते है प्रवेश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. आदिम जाति विकास के सहायक आयुक्त बी.के. राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों के कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु लिए च्वाईस फिलिंग फार्म अनुसार वर्गवार पृथक-पृथक चयन सूची जारी किया गया है।

प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की कन्या 01 एवं बालक 01, अनुसूचित जनजाति वर्ग की कन्या 16 एवं बालक 10, अनुसूचित जाति वर्ग की कन्या 06 एवं बालक 07, अन्य पिछड़ा वर्ग की कन्या 10 एवं बालक 06 तथा सामान्य वर्ग की कन्या 05 एवं बालक 04 कुल 66 विद्यार्थियों का चयन किया गया है।

चयनित विद्यार्थी 31 दिसम्बर 2021 तक प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में उपस्थित होकर प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के समय विद्यार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति, निवास प्रमाण-पत्र, शाला स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र यदि अन्य जिले का होने पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिहस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र, कक्षा 08वीं की अंकसूची, मेडिकल प्रमाण पत्र, शाला में प्रवेश हेतु पालक का घोषणा पत्र साथ लाना होगा। चयन सूची विभाग के वेबसाईट ीजजचरूध्ध्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद में देखा जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास, जशपुर अथवा प्रयास आवासीय विद्यालय जशपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!