विद्युत विभाग द्वारा ग्राम माझाटोली निवासी मंगेश्वर साय के विद्युत बिल का किया गया समाधान, बिजली बिल हाफ योजना का मिला लाभ
December 24, 2021उपभोक्ता को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत स्लेब रिबेट प्रदान करते हुए बिल में सुधार कर 110 रूपए का देयक भुगतान हेतु दिया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत विभाग जशपुर के कार्यपलान अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि दुलदुला विकासखण्ड के ग्राम माझाटोली निवासी मंगेश्वर साय पिता वीर साय के घर में बी.पी.एल. विद्युत कनेक्शन प्रदाय किया गया था। उन्होंने बताया कि कनेक्शन में मीटर नहीं लगा था एवं 75 यूनिट प्रतिमाह औसत बिल किया जा रहा था। उपभोक्ता को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना बिजली बिल हाफ योजना के तहत् फ्लेट रेट एवं बिजली बिल हाफ की सुविधा भी दी जा रही थी। जिससे प्रतिमाह उपभोक्ता द्वारा 50 रूपए देयक का भुगतान किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि 06 नवम्बर 2016 को उपभोक्ता के परिसर में नया मीटर लगाया गया। माह अक्टूबर 2021 में उपभोक्ता के परिसर में लगे मीटर का रीडिंग किया गया। जिसमें 4248 यूनिट रीडिंग पाया गया जिसका बिल 24 हजार 300 किया गया। विद्युत विभाग के कार्यपलान अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता को स्लेब रिबेट प्रदान करते हुए बिल में सुधार कर माह अक्टूबर 2021 को 110 रूपए का देयक भुगतान हेतु दिया गया है।