सोनवाही जंगल में स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट करने वाले एक आरोपी शहजोर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से लूट की रकम 1000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई जप्त.

सोनवाही जंगल में स्कूटी सवार दो महिलाओं से लूट करने वाले एक आरोपी शहजोर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी से लूट की रकम 1000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल की गई जप्त.

March 30, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – सूरजपुर : दिनांक 28 मार्च 24 को ग्राम गजाधरपुर निवासी कांती देवी ने चौकी लटोरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च को अपनी लड़की के साथ स्कूटी से गांधीनगर अम्बिकापुर कपड़ा दुकान गए थे, जहां से खरीददारी कर वापस घर गजाधरपुर आ रहे थे। दोपहर में सोनवाही जंगल के पास पहुंचे थे कि इन लोगों के पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल में आए और बोले कि रूको, तब डरकर यह रूक गए उसी दौरान दोनों व्यक्ति बोले कि झोला चेक कराओ क्या है इसमें कहते हुए झोला छीन लिए तथा झोला में रखा 2 नग पर्स जिसमें 4200/- रूपये थे, उसे छीनकर मोटर सायकल से दोनों अम्बिकापुर की ओर भाग गए। लड़की अम्बिकापुर की ओर सड़क पर स्कूटी से पीछा भी की, किन्तु दोनों भाग निकले। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 392, 34 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना मिलते ही उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने अज्ञात आरोपियों की गंभीरतापूर्वक पतासाजी कर पकड़ने पुलिस टीम को लगाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी सूरजपुर नंदिनी ठाकुर के मार्गदर्शन में चौकी लटोरी पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में लगी थी, इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही शहजोर अली पिता अयुब अली उम्र 32 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला अम्बिकापुर थाना कोतवाली को पकड़ा गया, जिसके बाद कार्यपालिक दण्डाधिकारी लटोरी से शिनाख्ती की कार्यवाही कराने पर प्रार्थियां ने पहचान किया।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि घटना दिनांक के दोपहर में हीरो स्पेलडर प्लस मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएस 7142 में एक अन्य व्यक्ति के साथ ग्राम करवां जा रहे थे, अम्बिकापुर बनारस रोड़ में ग्राम सोनवाही जंगल पहुंचे थे तब सामने दो महिला स्कूटी से जा रहे थे, जिन्हें आवाज देकर रोकते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिये और लूट की रकम में से 400/- रूपये का पेट्रोल डलवाए और शेष राशि को आपस में बांट लिया गया। आरोपी के निशानदेही पर लूट की रकम 1000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी शहजोर अली को गिरफ्तार किया गया। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, प्रधान आरक्षक विशाल मिश्रा, आरक्षक अम्बिका मरावी, आरक्षक नंदकिशोर राजवाड़े, आरक्षक उमेश सिंह व महिला आरक्षक मुनेश्री पैंकरा सक्रिय रहे।