छात्रावास से घर के लिये निकली नाबालिग को रास्ते से भगा कर ले गया युवक, नाबालिग के पिता को फोन पर कहा मत ढूंढना, पिता की रिपोर्ट पर आरोपी युवक को पुलिस ने अम्बिकापुर से किया गिफ्तार

December 25, 2021 Off By Samdarshi News

नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को अपराध कायमी के 5 घंटे के अंदर सायबर सेल की सहायता से थाना सन्ना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

थाना सन्ना में आरोपी के विरूद्ध भादवि की धारा 363, 376 एवं 4, 6 पॉक्सो एक्ट में अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.12.2021 को थाना सन्ना क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति ने थाना सन्ना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी 17 वर्षीय नाबालिग बालिका छात्रावास में रहकर कक्षा 12 वीं में पढ़ाई करती है। प्रार्थी की नाबालिग लड़की बालिका छात्रावास से दिनांक 21.12.2021 को अपने घर के लिये निकली थी, जो घर में नहीं पहुंची। प्रार्थी के मोबाईल में दिनांक 24.12.2021 को संजीत विश्वकर्मा फोन कर बताया कि आपकी पुत्री मेरे पास है. मत ढूंढना कहकर फोन काट दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी संजीत विश्वकर्मा के विरूद्ध धारा 363 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल की सहायता से पता-तलाश की जा रही थी. आरोपी द्वारा प्रार्थी की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाकर अंबिकापुर ले जाने की सूचना मिलने पर तत्काल थाना सन्ना से निरीक्षक भरतलाल साहू हमराह स्टॉफ के ग्राम चंपा के पास घेराबंदी कर पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से धारा 161 जा.फौ. के तहत् कथन कराने पर पीड़िता ने बताया कि संजीत विश्वकर्मा द्वारा उसे बहला-फुसलाकर भगाकर अपने पास रखकर दुष्कर्म किया। मामले में आरोपी संजीत विश्वकर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम डुमरकोना थाना सन्ना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर दिनांक 25.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।    

प्रकरण की विवेचना अपहृता को बरामद करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी निरीक्षक भरतलाल साहू, आर. 235 बूटा सिंह, आर. 208 प्रदीप पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।