जशपुर : शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को किया गया जागरूक, स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हर स्तर पर कार्यक्रम आयोजित
April 2, 2024ग्राम पंचायत आरा, छिछली में महिलाओं-छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में स्वीप जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां जारी है। लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विभिन्न ग्राम पंचायतों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सभी कलस्टर में नए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत छिछली श्र, ग्राम आरा सहित अन्य ग्रामों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान नायक नित्यानंद साय शासकीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गीतों व स्लोगनों के जरिए लोगों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु सन्देश दिया। हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां में वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना, देश का भाग्य विधाता बने आप मतदाता, सबसे बड़ा दान मतदान, मतदाता वोट हमारा अधिकार, जैसी स्लोगन के साथ महिलाओं ने जागरूकता का सन्देश दिया। इस दौरान सभी से लोकसभा चुनाव में 7 मई को मतदान करने का आह्वान किया। साथ ही नए मतदाताओं को मतदान में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर शपथ भी दिलाई गई। लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी से मतदान करने की अपील की जा रही है। इसके लिए प्रतिदिन जिले भर में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत हर स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।