लोकसभा चुनाव 2024: जशपुर जिला मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित

लोकसभा चुनाव 2024: जशपुर जिला मुख्यालय में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित

April 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सभी मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, दो ,तीन को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनरों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। 

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी. आर.़ राठिया, प्रोफेसर टी आर पाटले, प्रोफेसर विनायक साय, डॉ एसके मारकंडे ने जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार,अपर कलेक्टर आई एल ठाकुर, एसडीएम प्रशांत कुशवाहा, संयुक्त कलेक्टर आर. एस लाल, डिप्टी कलेक्टर विश्वास मास्के के उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक पहलुओं को बारीकी से समझाया।

प्रशिक्षण में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्रमांक 12 जशपुर, 13-कुनकुरी एवं 14-पत्थलगांव के समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक दो तीन के दायित्व क्या होता है के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान पूर्व मॉक पोल कैसे करें, मॉक पोल पश्चात ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, मतदान यूनिट एवं वीवीपीएटी के संचालन एवं सीलिंग कैसे किया जाता है के संबंध में प्रायोगिक जानकारी दी गई। मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल एक दो तीन के दायित्व की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर की परीक्षा ली गई तथा विभिन्न  संदेह को दूर किया गया।

जिले में रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत 7 मई को मतदान होगा जिसके लिए सभी पात्र मतदाताओं को वोटर आईडी एवं अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।

जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने मास्टर ट्रेनर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं का प्रायोगिक जानकारी दें जिससे मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर ने सभी विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के दौरान सभी बारीकियां को  समझाने के निर्देश दिए जिससे मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा ने सभी मास्टर ट्रेनर को ईमानदारी पूर्वक गंभीरता से प्रशिक्षण देने प्रोत्साहित किया तथा मतदान दलों को किसी प्रकार का संदेह होने पर उन्हें आवश्यक जानकारी देकर संदेह को दूर करने कहा और प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा लेना सुनिश्चित करें।

डिप्टी कलेक्टर विश्वास मास्के एवं रूपेश कुमार पाणिग्रही डाक मत पत्र नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को डाक मत पत्र से संबंधित संबंधित सभी प्रकार के फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने फार्म 12, फार्म 12 क, फार्म 12 घ आदि के उपयोग के बारे में बताया एवं वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जिनका इलेक्शन में सेक्टर ऑफिसर, मतदान दल में ड्यूटी लगाई है उन्हें ईडीसी से मतदान करना होगा। ईडीसी प्राप्त करने हेतु प्रथम प्रशिक्षण में उन्हें फॉर्म 12 क प्रदाय करेंगे। जिसे भरकर जमा करना होगा और द्वितीय प्रशिक्षण में उन्हें ईडीसी जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री जीडी प्रसाद एवं प्रकाश यादव मौजूद थे।