जशपुर जिला प्रशासन ने 105 पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यों को वितरित किया कंबल

December 25, 2021 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. जशपुर जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां पण्डरापाठ इलाके में पारा 0 डिग्री तक पहुंच रहा है, वहीं जिला मुख्यालय में भी रात का तापमान 01 से 02 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है। इसके अलावा पूरे जिले में ठंड का कहर जारी है। जिसको देखते हुए जशपुर कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल के निर्देश पर ग्राम पंचायत सन्ना अन्तर्गत आने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा बसाहट वाले ग्राम चंदूपाठ व लेब्रापाठ में श्रीमती रेशमा मिंज, सरपंच ग्राम पंचायत सन्ना द्वारा 105 पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्यो को कंबल वितरण किया गया।। विषेष पिछड़ी जनजाति के पहाड़ी कोरवा परिवारों को ठंड में किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना  पड़े, इस बात का जिला प्रशासन विशेष  ध्यान रखा है। कंबल वितरण से सर्दी में असहाय ठिठुरते पहाड़ी कोरवा परिवार में के चेहरे पर मुस्कान ला दी।