सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत एमव्ही एक्ट की कार्यवाही : माह मार्च में कुल 3450 प्रकरणों में 20 लाख रूपये से अधिक समन शुल्क किया गया वसूल

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिदिन एमव्ही एक्ट की कार्यवाही जारी है, यातायात नियमों का पालन न करने कारण विभिन्न प्रकार के सड़क दुर्घटनाऐं होती रहती है, इससे जान-माल की क्षति भी होती है। एवं सड़क के माध्यम से कई आपराधिक गतिविधि होते रहती है। इसके अलावा शहर में अवैध रूप से पार्किंग के कारण आवागमन बाधित होती है। इससे यातायात व्यवस्था बाधित होने के साथ-साथ आमजनों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी दृष्टिगत पुलिस द्वारा खास तौर पर तीन सवारी वाहन चालन, मोबाईल का प्रयोग करते हुए वाहन चालन, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, ब्लैक फिल्म का प्रयोग, अवैध (बेतरतीब) रूप से वाहन पार्किंग इत्यादि वाहन चालकों पर सख्त एवं प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है। जिससे सुदृढ़ यातायात व्यवस्था के साथ आपराधिक गतिविधि पर रोकथाम की जा सके।

यातायात पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् विगत 03-04 अप्रैल को रेड सिग्नल जम्प/खतरनाक ढंग से वाहन चालन पर 05 प्रकरण में 10000/- रूपये समन शुल्क, प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश पर 04 प्रकरण में 8000/- रूपये समन शुल्क, अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर 02 प्रकरण में 800/- रूपये, आदेश का अवहेलना करने पर 01 प्रकरण में 500/- रूपये समन शुल्क एवं विभिन्न धाराओं के तहत् 160 प्रकरण में 115300/-रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। विगत दो दिवस में यातायात पुलिस द्वारा कुल 172 प्रकरणों में 134600/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है।

सरगुजा पुलिस आमजनों से अपील करती है, कि जिले की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में पुलिस का भरपूर सहयोग करें। एवं यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं राहगीरों को सुरक्षित रखें।

  • तीन सवारी वाहन चालन पर कुल 616 प्रकरणों में 308000/-रूपये समन शुल्क वसूल। 
  • मोबाईल फोन का उपयोग कर वाहन चालन पर कुल 1105 प्रकरणों में 331500/- रूपये समन शुल्क वसूल।
  • रेड सिग्नल जम्प/खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर कुल 288 प्रकरणों में 86400/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • अवैध रूप से वाहन पार्किंग पर कुल 76 प्रकरणों में 38850/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • ब्लैक फिल्म का प्रयोग वाहन चालन पर कुल 26 प्रकरणों में 52000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • बिना हेल्मेट वाहन चालन पर कुल 39 प्रकरणों में 19500/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • बिना सीट बेल्ट के वाहन चालन पर कुल 80 प्रकरणों में 40000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • शराब सेवन कर वाहन चालन पर कुल 03 प्रकरणों में 31000/- रूपये समन शुल्क किया गया वसूल।
  • लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन 91 प्रकरण 183000 समन शुल्क किया गया वसूल।
  • अन्य धाराओं के तहत् कुल 1126 प्रकरणों में 914500/- रूपये का समन शुल्क किया गया वसूल।
  • जिले के समस्त थाना/चौकी एवं यातायात थाना द्वारा की गई सख्त कार्यवाही।
Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!