तखतपुर पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध विशेष अभियान प्रहार चलाकर की जा रही कार्यवाही : थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाला एक आरोपी आया गिरफ़्त में, आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को भेजा गया है ज्युडिशियल रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भापुसे) के द्वारा जिले में नशे, अवैध कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने विशेष अभियान प्रहार चलाकर कार्यवाही करने एवं आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों के उपर सतत् निगाह रखी जा रही है। लोगों को अवैध कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने पुलिस अधीक्षक द्वारा बतया गया था।

दिनाँक 04 अप्रैल 2024 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम बीजा का योगेश कुमार अनुरागी अपने घर के बाडी में बिक्री हेतु शराब छुपा कर रखा है, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) को देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमति नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरिश चंद्र टांडेकर के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबीर की सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु हमराह स्टॉफ एवं गवाह के साथ ग्राम बीजा पहुंचकर मुखबीर के बताये हुए स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही की गई और उक्त व्यक्ति के कब्जे से 03 पीले रंग के 15-15 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक डिब्बा में भरी हुई करीबन 15-15 लीटर हाथ-भट्ठी का बना हुआ महुआ शराब कुल 45 लीटर महुआ शराब किमत 4500/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त शराब को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक निरीक्षक भारत सिंह मकराम, आरक्षक – आशीष वस्त्रकार, प्रकाश ठाकुर, सुनील सूर्यवंशी, नागेन्द्र कश्यप का विशेष योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!