जशपुर जिले में आयुष विभाग के अंतर्गत पंचकर्म क्रिया के द्वारा रोगियों का किया जा रहा ईलाज

Advertisements
Advertisements

विगत सप्ताह में 2442 रोगियों को औषधि वितरण कर किया गया है निःशुल्क उपचार

आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में हितग्राहियों को योगाभ्यास भी कराया जा रहा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले में आयुष विभाग के अंतर्गत आयुषविंग, स्पेशलाईज्ड थेरेपी सेंटर, आयुर्वेद, होम्योपैथी, औषधालय, सी. एच. सी., पी. एच. सी. में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी संस्था संचालित किया जा रहा है। जिसके माध्यम से पंचकर्म क्रिया के द्वारा रोगियों को ईलाज करके निःशुल्क औषधि वितरण किया जा रहा है।

आयुष विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विगत सप्ताह में कुल 2442 रोगियों को औषधि वितरण कर निःशुल्क उपचार किया गया साथ ही पंचकर्म क्रिया नाड़ी स्वेद, सर्वांग स्वेद, नस्य एवं शिरो धारा के द्वारा 47 रोगियों की चिकित्सा की गई।  विभाग द्वारा मुख्य रूप से जीर्ण वात व्याधि, ज्वर, संधिवात, त्वक विकार, पाददाह, गृध्रासी, जीर्ण श्वास रोग, दौर्बल्यता, जीर्ण काश रोग एवं उदर रोग की सफलता पूर्वक चिकित्सा की गई। साथ ही हाट बाजार एवं सियान जतन क्लीनिक के माध्यम से 649 रोगियों की चिकित्सा की गई।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 03 आयुष हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर संचालित है। जहां संस्थाओ 111 हितग्राहियों को योगाभ्यास कराया गया है। साथ ही 51 हितग्राहियों को काढ़ा वितरण कराया गया। इसके साथ ही सूचना,  शिक्षा एवं संचार के माध्यम से पाम्पलेट द्वारा भी लोगों को अधिक संख्या में आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु सफलता पूर्वक जागरूक किया जा रहा है।

आयुष पॉलीक्लीनिक जशपुर पदस्थ डॉ. शशिभूषण सिंह होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जीर्ण संक्रमित त्वक विकार का सफलता पूर्वक ईलाज किया गया। संबंधित संस्था में कुछ समय पूर्व त्वक रोग से प्रभावित 36 वर्ष के एक रोगी जिन्हें लम्बे समय लगभग 5-6 माह से तेज खुजली एवं साथ  ही कई चमतो लालीमा सहित उनके पीठ पर विशेषतः पाये गये जो कई बार ईलाज कराने पर भी आराम नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने आयुष चिकित्सा पद्धति द्वारा ईलाज अधिकारी से सम्पर्क कर, होम्योपैथी चिकित्साली एवं एक महीने के लम्बे चिकित्सा के पश्चात रोगी को सम्पूर्णतः लाभ प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!