अवैध रेत खनन कर परिवहन के विरूद्ध पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग की सयुंक्त कार्यवाही : रेत से भरे 1 ट्रेक्टर एवं 1  हाईवा को किया जप्त

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के मार्गदर्शन में पुलिस  तथा खनिज विभाग का रेत माफिया के विरुद्ध ऑपरेशन प्रहार के तहत बीती रात को  पुलिस व माइनिंग की संयुक्त टीम के द्वारा सेंदरी व कछार के रेत घाट का रात्रि कालीन गस्त व निरीक्षण किया गया । मौके पर अवैध रेत उत्खनन व परिवहन करते पाये जाने पर 01 हाईवा क्रमांक CG 10 C 9578 और 01 ट्रेक्टर क्रमांक CG10 BF 0945 अवैध उत्खनन कर परिवहन कर करना पाए जाने पर मौके से जप्त कर वाहनों को थाना कोनी और सरकंडा में रखा गया। जिन पर माइनिंग विभाग के द्वारा विधीवत कार्यवाही किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना सरकंडा से एएसआई राकेश ओरके, आर रवि यादव, आर विवेक राय, आर मिथलेश सोनी और आर विकास यादव सहित माइनिंग विभाग से कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!