गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले गुण्डा बदमाश को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

गड़ासा लहराकर लोगों को भयभीत करने वाले गुण्डा बदमाश को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

April 7, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सूरजपुर : थाना प्रेमनगर पुलिस ने गड़ासा लहराकर लोगो को धमकाने वाले गुण्डा बदमाश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एम.आर.आहिरे (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों को माहौल खराब करने वालों के विरूद्व सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी दिनांक 07/04/2024 को थाना प्रेमनगर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम घुमाडांड में गुण्डा बदमाश सुरेश राम चौधरी लोहे का गड़ासा धारदार हथियार लेकर लहराते हुए आम जनता को  धमकी देकर भयभीत कर रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सुरेश राम चौधरी पिता जगत राम उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम घुमाडांड वार्ड क्रमांक 03 प्रेमनगर को घेराबंदी कर पकड़ा और गड़ासा जप्त कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर निलिमा तिर्की, एसआई कोमल तिग्गा, चौकी प्रभारी उमेश्वरपुर बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक अनिल भगत, आरक्षक खेलन सिंह, धनंजय साहू, सत्य नारायण तिवारी, बेचूराम सोलंकी, बृजेश काशी, विजय चौबे, सोहन नेताम, डुलेश्वर राजवाड़े व रविचंद राजवाड़े सक्रिय रहे।