किराना दुकान के काउंटर से रात्रि में पैसा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 2,000/-रुपये नगद बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Advertisements
Advertisements

सीसीटीवी फुटेज की सहायता से पकड़ा गया आरोपी को

आरोपी निकेश कश्यप उम्र 25 निवासी किरारी थाना अकलतरा के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत अकलतरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

अकलतरा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सुभाष कुमार साहू उम्र 50 साल निवासी ग्राम तरौद में जय माँ संतोषी नामक किराना दुकान का संचालक करता है, दिनांक 07 जुलाई 23 को रात्रि करीबन 09:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। दिनांक 08 जुलाई 23 को सुबह करीबन 05:00 बजे प्रार्थी को दुकान के पास सब्जी बेचने वाली ने फोन कर बताया कि आपके दुकान का ताला टुटा हुआ है। जिसकी सूचना पर तत्काल प्रार्थी द्वारा अपने दुकान जा कर देखा तो दुकान का सटर का ताला टूटा हुआ था, दुकान अंदर जाकर देखा तो काउंटर के गल्ले में रखे 14,000/- रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 347 / 2023 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया, साथ ही मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम किरारी के निकेश कश्यप के द्वारा चोरी किया है। जिसे उसके सकुनत में जाकर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया। जिन्होंने बताया कि घटना दिनांक समय को तारोद जय मां संतोषी नामक किराना दुकान में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से 2000/- रूपये बरामद किया गया एंव शेष रुपये को खर्च करना बताया गया है। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10 जुलाई 2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना अकलतरा प्रभारी निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके, उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मिश्रा, आरक्षक प्रदीप दुबे, आरक्षक विवेक ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!