लोकसभा आम निर्वाचन 2024 : जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने एम एल बी कन्या स्कूल जशपुर में मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण का किया अवलोकन, पूरी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल जशपुर  पहुँचकर वहाँ चल रहे मतदान दल दो एव तीन के अधिकारी-कर्मचारियों के  प्रशिक्षण का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के विभिन्न कक्ष में पहुँचकर प्रशिक्षण के व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों से बातचीत कर उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निर्वाचन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाला कार्य है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं त्रुटि की गुंजाईश बिल्कुल भी नही होती है। इसलिए निर्वाचन के कार्य को विशेष सतर्कता एवं सावधानी के साथ करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने  प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी-कर्मचारियों को पूरी गंभीरता  के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने को कहा। जिससे की बिना किसी अवरोध के निर्वाचन कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो सके। इस दौरान उन्होंने मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी दी। इस दौरान जशपुर एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!