करेंट देकर पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार : हत्या के लिए जीआई तार का किया था प्रयोग, तार से करंट देने से हुई मौत, गिरफ्तार कर भेजा गया है न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : गंभीर अपराधों में आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा संदिग्ध मृत्यु के मामले में शीघ्रतापूर्वक जाँच कर हत्या के आरोपी के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किए जाने पर, पुत्र द्वारा अपने पिता को जीआई तार से   करेंट देने वाले आरोपी पुत्र के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

थाना कोटा में दिनांक 24 मार्च 2024 को प्रार्थिया राधाबाई यादव पति स्वर्गीय सूरज यादव साकिन अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा द्वारा मर्ग इंटीमेशन चाक कराई गई थी कि दिनांक 23 मार्च 2024 के 20.30 बजे से 24 मार्च 2024 के सुबह 6:00 बजे के मध्य घटनास्थल रामनगर कोटा, मृतक के मकान में प्रार्थिया श्रीमती राधाबाई यादव के पति सूरज यादव पिता जगत राम यादव, उम्र 54 साकिन रामनगर कोटा में मृत अवस्था में अपने घर में जमीन पर पड़ा हुआ था। जिसे प्रार्थिया के पुत्र सागर यादव एवं उसके परिजनों के द्वारा देखने के पश्चात मृतक के शव को अंतिम संस्कार करने हेतु शमशान घाट कोटा लेकर गए थे, जो मृतक की दूसरी पत्नी देवकी यादव एवं बहन सावित्री यादव के द्वारा मृतक के शव को देखने पर मृत्यु में संदेह व्यक्त करने पर प्रार्थिया श्रीमती राधा यादव द्वारा मृतक के मृत्यु का सही कारण जानने के लिए मर्ग इंटीमेशन चाक कराया गया।

सूचना पर मर्ग पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया जाकर पोस्टमार्टम कराया गया। डॉक्टर साहब द्वारा पीएम रिपोर्ट में सूरज यादव की मृत्यु बिजली करेंट लगने व हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख करने पर प्रथम दृष्टया अपराध का होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान संदेही सागर यादव से पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा अपने पिता की जीआई तार से करंट देकर हत्या करना स्वीकार करने पर मेमोरेंडम कथन लेकर आरोपी सागर यादव पिता स्वर्गीय सूरज यादव, उम्र 26 वर्ष, साकिन अरपा कॉलोनी रामनगर कोटा थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने पर दिनांक 13 अप्रैल 2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह और स्टॉफ की सराहना की है।

हत्या करने वालों अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का उद्देश्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों पर पूर्णतः अंकुश लगाना है। इस प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, हायक निरीक्षक ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू, आरक्षक चंदन मानिकपुरी की सराहनीय भूमिका रही है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!