सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध महुआ शराब के विरुद्ध अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ : आरोपी के कब्जे से 6 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी एक्ट में की गई कार्यवाही
April 13, 2024समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा अभियान ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु अवैध नशीले पदार्थो के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो/आरोपियों पर लगातार की कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13/04/24 को दौरान पेट्रोलिंग मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम पोकसरी निवासी नंदूराम पैकरा अपने घर मे काफी मात्रा में अवैध महुआ शराब बिक्री करने के लिए रखा हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों के साथ मौक़े पर जाकर संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम नंदू राम पैकरा उम्र 57 वर्ष साकिन पोकसरी तालाब पारा थाना बतौली का होना बताया, आरोपी के घर की तलाशी लेने पर एक मटमैला 10 लीटर क्षमता के जरकिन मे 06 लीटर महुआ शराब कुल किमती 600/- रुपये एवं बिक्री रकम 200/- नगद आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना बतौली के अपराध क्रमांक 36/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना बतौली से प्रधान आरक्षक देवेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट आरक्षक राजेश खलखो, ओम प्रकाश, ऐहसान फिरदोसी, अशोक भगत,भगलू राम शामिल रहे।