अवैध रूप से डीजल भण्डारण कर रखने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में मिली बड़ी सफलता : आरोपियों के कब्जे से दो लाख से अधिक मूल्य का 2130 लीटर डीजल किया गया जप्त, की गई विधिवत कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 12 अप्रैल 2024 को थाना बलौदा पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम बुडगहन, डीहारिन के पास एक घर में अवैध रूप से चोरी का डीजल भण्डारण कर रखा गया है, जिसे बेचने की फिराक में है।

इस सूचना पर गवाहों की उपस्थिति में रेड कार्यवाही की गई, मौके पर विनोद कुमार बनर्जी उम्र 35 वर्ष निवासी बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे 890 लीटर डीजल विधिवत जप्त किया गया तथा उसके दो अन्य साथी समीन खान उम्र 24 वर्ष एवं अभिमन्यु कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिनान बुडगहन थाना बलौदा के कब्जे से अलग-अलग प्लास्टिक के ड्रम/जरिकेन में रखे क्रमशः 750 लीटर एवं 490 लीटर कुल जुमला डीजल 2130 लीटर कीमत 2,02,350/- रूपये को चोरी के अंदेशा पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

प्रकरण के आरोपी – (01)आरोपी विनोद बनर्जी (02) समीम खान (03) अभिमन्यु कुर्रे सभी निवासी बुडगहन थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा का उक्त कृत्य धारा सदर 41(1-4)/जा.फौ. 379 भादवि का अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध धारा 41 (1) क सीआरपीसी के अंतर्गत दिनांक 12 अप्रैल 2024 को विधिवत् कार्यवाही की गई।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक पारस पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक मनोज तिग्गा सायबर सेल, आरक्षक गिरीश कश्यप, आरक्षक रोहित कहरा, आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक चिरंजीव, आरक्षक सिदार सिंह पैकरा सायबर सेल एवं थाना बलौदा से सहायक उपनिरीक्षक कौशल सिदार, आरक्षक देव मरकाम, आरक्षक जयराम बिंझवार का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!