जंगल रास्ते से कर रहे थे मवेशियों की तस्करी, सात आरोपी पशु तस्कर हुए गिरफ्तार…. आरोपियों पर थाना लैलूंगा में पशुक्रूरता का अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर मवेशियों की तस्करी पर अंकुश लगाने थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगडे द्वारा सीमावर्ती इलाकों में ग्रामीणों से निरंतर संपर्क में रहकर मुखबिरों से सूचनाएं लेकर पशु तस्करी करने वालों पर कार्यवाही किया जा रहा है। इसी क्रम में कल दिनांक 15 अप्रैल की रात्रि पकरगांव-बिरसिंघा जंगल रास्ते से कृषक मवेशियों को मारते-पीटते क्रूरतापूर्वक झारखंड, उड़ीसा के बूचड़खाने ले जा रहे 7 मवेशी तस्करों को लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा मध्य रात्रि पाकरगांव-बिरसिंघा जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया है।

मौके पर पुलिस द्वारा आरोपी उमाशंकर यादव, आशीष कुजूर, बालकुमार यादव, मेघनाथ यादव, सुरेश खलखो, चलित यादव, गेंदराम यादव के कब्जे से 39 नग कृषि मवेशी को जप्त किया गया है। आरोपियों ने मवेशियों को बूचड़खाने लेकर जाना बताया है, जिनके कृत्य पर थाना लेलूंगा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा मवेशियों के चारा-पानी के लिए जप्त मवेशियों को गोठान के सुपुर्द किया गया है।

एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर पशु तस्करों पर कार्यवाही में टीआई राजेश जांगड़े एवं उनके स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी – (1) उमाशंकर यादव पिता चिंतामणी यादव उम्र 20 साल, (2) बालकुमार यादव पिता स्वर्गीय फोली यादव उम्र 20 साल, (3) चलित यादव पिता बुटन यादव उम्र 24 साल तीनों निवासी चिडोरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर, (4) मेघनाथ यादव पिता जयराम यादव उम्र 19 साल, (5) सुरेश खलखो पिता चेपा खलखो 30 साल दोनों निवासी किलकिला लकराघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़, (6) आशीष कुजूर पिता जितेंद्र कुजूर उम्र 21 साल निवासी पाराघाटी थाना कापू जिला रायगढ़, (7) गेंद राम यादव पिता पैरमल यादव उम्र 27 साल निवासी सुखापाली थाना डभरा जिला सक्ती.

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!