सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित, आदर्श आचार संहिता का ग्राम स्तर पर शत प्रतिशत पालन कराने कोटवारों को दिया गया प्रशिक्षण.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ग्राम कोटवारों का प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित, आदर्श आचार संहिता का ग्राम स्तर पर शत प्रतिशत पालन कराने कोटवारों को दिया गया प्रशिक्षण.

April 16, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का प्रत्येक ग्राम स्तर पर शत प्रतिशत पालन कराए जाने हेतु सरगुजा पुलिस द्वारा आज दिनांक को जिले के समस्त थाना/चौकी में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर ग्राम कोटवारों को आदर्श आचार के नियमों को बताकर आदर्श आचार संहिता में की जाने वाली कार्यवाही सहित प्रतिबंधित कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताकर चुनावों के दौरान ग्राम कोटवार के कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया।

प्रशिक्षण शिविर में प्रत्येक ग्राम कोटवार को अपने-अपने ग्राम स्थित मतदान केंद्र की वास्तविक स्थिति के बारे में पूछताछ किया गया, इस दौरान ग्राम में ठहरने वाले बाहरी व्यक्तियों के बारे में थाना में सूचना देने की जानकारी दी गई, साथ ही मतदान केंद्र में चुनाव से पूर्व मतदान दल के साथ समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।

थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा ग्राम कोटवारोको ग्राम स्तर पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल सम्बंधित थाना को सूचित करने हेतु निर्देश दिए गए, प्रशिक्षण के दौरान जिले के समस्त थाना/चौकी के कोवार उपस्थित रहे।