मवेशियों को बुचड़खाना ले जाते 3 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 21 नग मवेशी जप्त
April 23, 2024सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत क़ृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत सरगुजा की पुलिस चौकी केदमा द्वारा मामले की गई त्वरित सख्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़, अम्बिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास ” के तहत संदिग्ध गतिविधियों वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी हैं इसी क्रम में मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी भागवत यादव साकिन कुमडेवा चौकी केदमा उदयपुर द्वारा पुलिस चौकी केदमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 22/04/24 को 03 संदिग्ध व्यक्ति कोसा बाड़ी सड़क किनारे जंगल के पास 21 रास मवेशीयो को डंडा से मारते पीटते हुए क्रूरतापूर्वक भूखे प्यासे पैदल हाकते हुए झारखण्ड बुचड़खाना की ओर ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौक़े पर रवाना होकर त्वरित कार्यवाही करते हुए तीनों संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम (01)सीता राम उम्र 28 वर्ष साकिन अक्षयपुर रामानुजनगर श्रीनगर जिला सूरजपुर (02) अमान खान उम्र 50 वर्ष साकिन परशुरामपुर पोड़ी रामानुजनगर श्रीनगर जिला सूरजपुर (03) रामचरण उम्र 30 वर्ष साकिन मोहनपुर उदयपुर जिला सरगुजा का होना बताये जो आरोपियों के कब्जे से 21 रास मवेशी मौक़े से जप्त किया गया एवं आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना उदयपुर में आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 87/24 धारा पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(1)(अ), छत्तीसगढ़ क़ृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6,10 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं, आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त 03 नग डंडा जप्त किया गया हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे चौकी प्रभारी केदमा सहायक उप निरीक्षक एस.एल.राज, प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव, आरक्षक कृष्ण कुमार सिंह गजाधर राम, जोधन पैकरा शामिल रहे।