पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट करने वाले दो युवकों को घरघोड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार…. हत्या के प्रयास के अपराध में कार्यवाही कर भेजा न्यायिक रिमांड पर जेल…!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : घरघोड़ा पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर आपसी रंजिश में गाली-गलौच मारपीट कर चाकू से चोट पहुंचाने वाले दो युवकों को हत्या के प्रयास के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

घटना के आहत दिलीप प्रसाद पिता विरेन्द्र प्रसाद उम्र 37 वर्ष निवासी जगन्नाथ मंदिर के पास बी.टी.एम. कॉलोनी थाना बी.टी.एम. कॉलोनी जिला झारसुगड़ा (उडिसा) हाल मुकाम गोमती पेट्रोल पंप घरघोड़ा द्वारा थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया था कि पिछले 06 वर्षों से गोमती पेट्रोल पंप में मैनेजर एवं सेल्समेन का कार्य कर रहा है। 08 मई को घरघोड़ा साप्ताहिक बाजार होने से पंप में भीड़ थी, शाम करीब 06-07 बजे एक काला रंग के हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर सायकल में घरघोड़ा निवासी बिट्टू एवं शैलेष आये और जल्दी हमारे मोटर सायकल में पेट्रोल डालो कहकर बेवजह गाली- गलौच कर रहे थे, जिन्हें पेट्रोल पंप के संचालक आकर समझाये।

उसके थोड़ी देर बाद फिर दोनों पंप आये और गाली-गलौच कर रहे थे, जिन्हें पंप संचालक की पत्नी ने भगाया। रात्रि लगभग 09:40 बजे वापस बिट्टू और शैलेष पेट्रोल पंप आये और दिलीप प्रसाद को जान से मारने की नियत से नुकीला व धारदार लोहे के हथियार से वार किये, जिससे दिलीप की बांयी पसली में चोट आई। आहत की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में आरोपियों पर अपराध क्रमांक 165/2024 धारा 294,506,307,34 भादवि कायम किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा आहत, गवाहों का कथन लेकर घटना-स्थल का निरीक्षण किया गया और आहत का मेडिकल कराकर रिपोर्ट अनुसार प्रकरण में धारा 324 भा.द.वि. जोड़ी गई। आहत, गवाहों के बयान पर पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपी (1) विवेक पैंकरा उर्फ बिट्टू पिता लखेराम पैंकरा उम्र 20 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 09 नावापारा घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.), (2) शैलेष चैहान उर्फ दादू पिता स्वर्गीय राकेश चैहान उम्र 21 वर्ष सा. वार्ड क्रमांक 06 शैतान चौक घरघोड़ा, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को शैतान चौक पर हिरासत में लिया गया। जिनके मेमोरंडम पर एक बिना नंबर का काला रंग का हीरो स्प्लेण्डर मोटर सायकल और एक चाकू जप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों को आज घरघोड़ा पुलिस ने न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड लिया गया है, दोनों आरोपियों को जेल वारंट पर जेल दाखिल किया गया है।

एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन पर आरोपियों की तत्काल पतासाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित तिवारी एवं हमराह स्टफ की विशेष भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!