युवक की हत्या मामले के तीन आरोपी गए जेल, आरोपियों ने मारपीट कर की थी युवक की हत्या….

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : खरसिया पुलिस द्वारा 09 मई को ग्राम भेलवाडीह में युवक दीपक पटेल की मारपीट कर हत्या करने वाले तीन आरोपी संतोष पटैल, अजय पटैल और संतोष की पत्नी रामेश्वरी पटैल को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर दिनांक 09.05.2024 की रात्रि दीपक पटेल को लोहे के रॉड, बांस के डण्डा और लात मुक्कों से मारपीट कर चोट पहुंचाये थे । मारपीट में गंभीर चोट आये दीपक को डायल 112 द्वारा नजदीकी अस्पताल खरसिया लाकर भर्ती किया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर द्वारा दीपक पटेल को रिफर करने पर उसके परिवार वाले खरसिया से अपेक्स अस्पताल रायगढ़ में ले जाकर भर्ती किये थे जहां उपचार दौरान दिनांक 10.05.2024 की सुबह 03.00 बजे दीपक फौत हो गया । घटना के संबंध में मृतक दीपक के चचेरे भाई नागेन्द्र पटेल निवासी ग्राम सिंघनसरा थाना सक्ती जिला सक्ती की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में आरोपियों पर अप.क्र. 268/2024 धारा  302, 294, 323, 34 आईपीसी का अपराध कायम कर तत्काल पुलिस टीम द्वारा आरोपी (1) संतोष पटैल पिता मनोहर पटैल उम्र 46 वर्ष निवासी भेलवाडीह थाना खरसिया (2) अजय पटैल पिता गोविंद राम पटैल उम्र 36 साल निवासी छोटे मुड़पार थाना खरसिया (3) श्रीमती रामेश्वरी पटैल पति संतोष पटैल उम्र 30 वर्ष भेलवाडीह थाना खरसिया को हिरासत में लिया गया । आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है जिनसे घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड, बांस का डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एसडीओपी खरसिया श्री प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर हत्या के अपराध में त्वरित कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया प्रशिक्षु आईपीएस श्री आकाश श्रीश्रीमाल, उप निरीक्षक ऐनु कुमार देवांगन, सउनि राजेश दर्शन, लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक विशोप सिंह, सत्य नारायण, अशोक कंवर की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!