ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ…..ट्रैफिक पुलिस की ट्रक ड्राइवर पर की कार्रवाई, कोर्ट से  ड्रायवर को ₹12,000 का लगाया अर्थदंड…..

ड्रिंक एंड ड्राइव : प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश की हुई ट्रक का ड्राइवर मिला शराब सेवन किया हुआ…..ट्रैफिक पुलिस की ट्रक ड्राइवर पर की कार्रवाई, कोर्ट से  ड्रायवर को ₹12,000 का लगाया अर्थदंड…..

May 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : शहर में भारी वाहन के लिए प्रतिबंधित रेलवे स्टेशन क्षेत्र में 11 मई के दोपहर करीब 1:30 बजे एक ट्रक सीजी 04 NZ- 7847 घुस गई थी । पेट्रोलिंग दौरान डीएसपी ट्रैफिक रमेश कुमार चंद्रा मौके पर पहुंचे। डीएसपी चन्द्रा ने ट्रक और ड्राइवर को चेक किया ।  ट्रक ड्राइवर नशे में होना प्रतीत होने पर ड्राइवर का ब्रीथ एनालाइजर से श्वास की मौके पर जांच कराई गई जिसमें ड्राइवर अल्कोहल लेना पाया गया । डीएसपी ट्रैफिक द्वारा ड्रिंक एंड ड्राइव एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन के प्रवेश पर धारा 115/194, 185 एमवी एक्ट के तहत वाहन चालक के विरुद्ध इस्तगासा न्यायालय पेश किया गया । आज माननीय न्यायाधीश द्वारा ट्रक ड्राइवर संतोष कुमार यादव पिता नर्मदा प्रसाद यादव उम्र 24 साल निवासी पाली हाल मुकाम मिनी बस्ती बिलासपुर को नशे में वाहन चलाने पर ₹10,000 एवं प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन के प्रवेश पर ₹2,000 कुल ₹12,000 के अर्थ दंड की सजा दी गई है तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा जप्त किये गये ट्रक को वाहन स्वामी को सुपुर्द करने का आदेश दिया गया है ।