क्रेड़ा सीईओ ने जशपुर जिले में क्रेड़ा विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में स्थापित संयंत्रों का किया निरीक्षण

क्रेड़ा सीईओ ने जशपुर जिले में क्रेड़ा विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में स्थापित संयंत्रों का किया निरीक्षण

May 14, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा राजेश सिंह राणा ने जशपुर जिले के ग्राम रायकेरा विकासखंड बगीचा में जल जीवन मिशन-01 अंतर्गत 12 मी. सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया । उन्होंने संयंत्र कार्यशील पाया  एवं गुणवत्ता भी चेक किया । इस दौरान उन्होंने  स्थानीय लोगों से चर्चा की। लोगों द्वारा चर्चा पश्चात अवगत कराया गया कि पीएचई द्वारा पाईप लाईन नहीं किये जाने के कारण पानी की सुविधा घर तक प्राप्त नहीं हो रही है। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा श्री राजेश सिंह राणा द्वारा क्रेडा को पीएचई से समन्वय कर यथाशीघ्र ही पाईप लाईन कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विभागीय  अधिकारियों को कहा कि ऐसे स्थलों की जानकारी यथाशीघ्र उपलब्ध कराये जहां सोलर ड्यूल पंप कार्यशील है। दोनों विभाग बेहतर समन्वय स्थापित कर हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिले सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन-01 एवं 02 में पीएचई द्वारा पाईप लाईन नहीं किया गया है।

उन्होंने ग्राम भीतघरा विकासखंड बगीचा के हितग्राही श्री मुकूलता किस्पोट्टा के यहां स्थापित सौर सुजला योजना 8 अंतर्गत मेसर्स आरबीपी एनर्जी द्वारा स्थापित सोलर पंप का भी  निरीक्षण किया  जहां पाया गया कि ईकाई द्वारा टोल फ्री स्टीकर क्रेडा के मापदंड अनुसार नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई साथ ही भविष्य में उपयोगिता के आधार पर सही हितग्राही का चयन कर संयंत्र स्थापना हेतु निर्देशित किया  एवं गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराये जाने हेतु निर्देशित किया । ग्राम भीतघरा में ही हितग्राही श्री सतेश्वर भगत के यहां सौर सुजला फेस-5 में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया गया। संयंत्र कार्यशील पाया गया एवं हितग्राही द्वारा लगाये गये टमाटर, बरबट्टी, शकरकंद का अवलोकन कराया गया। श्री राजेश सिंह राणा द्वारा किसान से लाभ के बारे में सविस्तार चर्चा की गई जिस पर हितग्राही द्वारा वरदान साबित होना बताया गया।  ग्राम शाहीडांड़ में सोलर हाई मास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया  एवं दुकानदारी के कार्यशीलता की जानकारी ली  जिस पर उनके द्वारा रात भर चालू रहता है। हितग्राहियों ने बताया द्वारा बताया गया एवं बाजार दिवस में सभी सब्जी इत्यादि बेचने से  लाभ प्राप्त होता है।

सीईओ क्रेडा ने ऊर्जा शिक्षा पार्क स्थापना हेतु ग्राम पंडरीपानी विकासखंड कुनकुरी में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजस्व एवं वन विभाग का अमला मौजूद था।  स्थल की जानकारी विभागों द्वारा सविस्तार ली गई।  हर्राडांड़ में हितग्राही करनौल मिंज के यहां स्थापित सौर सुजला योजनांतर्गत अंतर्गत सोलर पंप का निरीक्षण किया गया एवं चोरी हुए कंट्रोलर हेतु शीघ्र ही क्रेडा के अधिकारियों को कम्पनी से संपर्क कर 48 घंटे में पंप को कार्यशील किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चरईडांड़ (मुस्लिमपारा) विकासखंड दुलदुला में जल जीवन मिशन-2 अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया गया। उन्होंने  क्रेडा के जिला अधिकारी को पीएचई से समन्वय कर पाईप लाईन हेतु निर्देशित किया है।  

बालाछापर विकासखण्ड जशपुर में सोलर हाई मास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया एवं स्थानीय लोगों से कार्यशीलता की जानकारी ली गई। इसी क्रम  में ग्राम जरिया, बधिमा, स्टेडियम जशपुर में सोलर हाई मास्ट संयंत्र का निरीक्षण कर (रात्रि में 11.30 बजे) कार्यशीलता की जानकारी एवं गुणवत्ता को भी चेक किया गया।