सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत रिंग रोड में भारी मालवाहक वाहनों के अवैध अतिक्रमण रोकने संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन, संयुक्त रूप से अतिक्रमण रोकने सहमति की गई प्रदान.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत रिंग रोड में भारी मालवाहक वाहनों के अवैध अतिक्रमण रोकने संयुक्त बैठक का किया गया आयोजन, संयुक्त रूप से अतिक्रमण रोकने सहमति की गई प्रदान.

May 15, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के अंतर्गत आम नागरिकों को सुगम यातायात की व्यवस्था प्रदान करने हेतु लोकमार्गों में अवैध अतिक्रमण को रोकने लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बीते शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संयुक्त बैठक का आयोजन कर रिंग रोड में भारी मालवाहक वाहनों के अवैध अतिक्रमण रोकने संयुक्त प्रयास करने एवं अतिक्रमण रोकने के लिए सतत कार्यवाही करने पर सहमति बनी।

बैठक में सरगुजा पुलिस, नगर निगम, परिवहन विभाग एवं जिला ट्रांसपोर्ट यूनियन के सदस्यों द्वारा संयुक्त सहमति प्रदान करते हुए रिंग रोड़ में भारी माल वाहक वाहनों द्वारा प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण किये जाने के सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही कर रिंग रोड में खड़े वाहनों को अन्यत्र हटाए जाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। आकाशवाणी चौक, गांधी चौक, भारतमाता चौक, अम्बेडकर चौक में आटो/ई-रिक्शा चालकों एवं टेक्सी वाहन चालकों के द्वारा अवैध रूप से स्टैण्ड बनाकर अतिक्रमण करने पर भी कार्यवाही कर उचित यातायात व्यवस्था बनाने हेतु सहमति प्रदान की गई। ऑटो चालकों ई-रिक्शा चालकों को निर्धारित ऑटो स्टैंड में अपने वाहन खड़ा करने की समझाईश के साथ नियमों का उल्लंघन कर असंवैधानिक पार्किंग करने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही पर चर्चा की गई। आकाशवाणी चौक, बिलासपुर चौक, चांदनी चौक, रिंग रोड़ पर सब्जी बाजार को अतिक्रमण मुक्त करने एवं शासकीय एवं निजि अस्पतालों के सामने अवैध ठेला संचालकों द्वारा अस्पताल के सामने मार्ग में किये गए अवैध अतिक्रमण पर सतत कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाकर व्यवस्था बनाने पर चर्चा की गई एवं दुकानों पर आये खरीददारों के द्वारा रिंग रोड़ एवं शहर के विभिन्न भीतरी मार्गों में रोड को वाहन पार्किंग के रूप में उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने पर चर्चा की गई। शहर में नो पार्किंग वाले स्थानों पर नो पार्किंग बोर्ड लगाये जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही रिंग रोड स्थित गैरेज, टायर दुकान, पंन्चर दुकान, ग्रिसिंग दुकानों को रिंग रोड़ से अन्यत्र विस्थापित कराने पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने की चर्चा की गई। शहर में आवारा पशुओं को रिंग रोड़ से हटाये जाने के संबंध में उचित प्रयास करने एवं रिंग रोड भारत माता चौक के समीप स्थित अमानक ब्रेकर हटाये जाने की आवश्यकता पर सामूहिक कार्यवाही करने की आम सहमति प्रदान की गई।

इस संयुक्त बैठक मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अमित पटेल, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, परिवहन अधिकारी अम्बिकापुर श्री अनुपम पटेल, यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कैर्वत्य, नगर निगम से विजय कुजूर, जिला ट्रांसपोर्ट संघ के अध्यक्ष रविन्द्र तिवारी, अरुण सिंह, धीरज सिंह, अश्वानंद यादव, संजय केशरी एवं अन्य सदस्य सम्मिलित रहे।