नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को चंद घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार, वैधानिक कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त संदेहियों/आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया द्वारा दिनांक 13 मई 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि भैसामुंडा केवरा प्रतापपुर निवासी अमन कुमार राजवाड़े उर्फ़ मुन्ना द्वारा माह मार्च अप्रैल 2020 से शादी करने की बात बोलकर झांसे में लेकर जबरन दुष्कर्म किया हैं एवं घटना दिनांक के पश्चात अन्यत्र-अन्यत्र जगह ले जाकर लगातार दुष्कर्म की घटना कारित किया गया हैं। अब आरोपी अमन कुमार राजवाड़े उर्फ़ मुन्ना शादी करने से इंकार कर रहा हैं। मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 274/24 धारा 376 (2) (ढ)भा.द.वि., पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी की पता तलाश की जा रही थी, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम अमन कुमार राजवाड़े उर्फ़ मुन्ना उम्र 24 वर्ष साकिन भैसामुंडा केवरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक रश्मि सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक अनिल सिंह परिहार, आरक्षक पवन यादव शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!