सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 अम्बिकापुर-रायगढ़ रोड के कुल सात ब्लैक स्पॉट का किया गया निरीक्षण, संयुक्त टीम द्वारा सडकों में आवश्यक सुधार कराने प्रस्ताव बनाकर संयुक्त कार्य योजना की गई तैयार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आम नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा प्रदान करने एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में बीते दिनांक को सरगुजा पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं पीडब्लूडी के संयुक्त तत्वाधान में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 43 स्थित सिलसिला, नवीन ढाबा झरगवा, कन्या हाई स्कूल बतौली, कुनकुरी घाट पुलिया, शांतिपारा हाई स्कूल, शांतिपारा पुलिया, सेदम हाई स्कूल पुलिया सहित अन्य दुर्घटना जन्य क्षेत्र के ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमोलक सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं उनके निदान के सम्बन्ध में चर्चा कर सड़क में तकनिकी सुधार किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई। अति दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में दुर्घटना जन्य क्षेत्र होने सम्बन्धी बोर्ड लगाने, ब्लैक स्पॉट जगहों पर डामरीकरण कराने, सड़कों पर संकेतकों सहित वाहन स्पीड लिमिट बोर्ड लगाने, सम्बन्धी स्थलों का चिन्हांकन किया गया एवं संयुक्त टीम द्वारा सडकों में आवश्यक सुधार कराने प्रस्ताव बनाकर संयुक्त कार्य योजना तैयार की गई।

निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीतापुर श्री राजेंद्र मंडावी, थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक सी.पी. तिवारी, यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कैवर्त, राष्ट्रीय राजमार्ग से अभियंता नितेश तिवारी, पीडब्लूडी सब इंजीनियर नवीन सिंह, दिलीप सक्सेना,  कैवर्त, सहित पीबीसीएल कम्पनी के इंजीनियर सहित अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!