कुरियर पहुंचाने के नाम पर झांसे में लेकर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को जमशेदपुर झारखण्ड से गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो नग मोबाइल किया गया जप्त, कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
May 18, 2024थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 326/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर की गई प्रकरण की विवेचना.
आरोपियों द्वारा पिड़िता से एक विशिष्ट नंबर पर कॉल कराकर एम.एम.आई. नंबर जनरेट कराकर मोबाइल हैक कर पिड़िता के सगे सम्बन्धियों को पिड़िता की पहचान बताकर की गई थी 1,25,000/- रुपये की ठगी.
सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई कड़ी वैधानिक कार्यवाही.
सरगुजा पुलिस की आम नागरिकों से अपील है कि किसी भी अनजान मोबाइल नम्बर के धारकों द्वारा प्रदान किये गए नम्बरों/लिंक में बिना जांचे परखे सम्पर्क ना करें/ओपन ना करें, अधिकृत वेबसाईट में प्रदत्त नंबर एवं मेल का ही प्रयोग करें.
समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दीक्षा अग्रवाल साकिन विजय मार्ग अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 14 मई 202 4 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 13 मई 2024 को प्रार्थी की बड़ी बहन को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फ़ोन कर कुरियर पहुंचाने की बात कहते हुए झांसे में लेकर एक विशिष्ट नंबर *21*9835628063 पर कॉल करने का आग्रह किया गया। पिड़िता के द्वारा उक्त नंबर को फ़ोन पर डायल करने पर एम.एम.आई. कोड जनरेट होने का नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ और पिड़िता का मोबाइल नंबर हैक हो गया और उपरोक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिड़िता के व्हाट्सअप मोबाइल ऐप का उपयोग कर पिड़िता के सगे सम्बन्धियों को मैसेज में पिड़िता की पहचान बताकर पैसे भेजने की मांग करने लगा।
अज्ञात आरोपियों द्वारा कई अलग-अलग नम्बरों एवं बार कोड पर पैसों की मांग कर पिड़िता के सगे सम्बन्धियों से 1,25,000/- रुपये की ठगी कारित की गई हैं। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 326/24 धारा 420, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा मामले में सम्मिलित आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस टीम को आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु जमशेदपुर झारखण्ड रवाना किया गया था। पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) गणेश महाकुड उम्र 23 वर्ष सान्कों साईं रोड क्रमांक 04 मान्गो पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर झारखण्ड, (02) कसफ अली उम्र 21 वर्ष साकिन मान्गो आजादनगर करली रोड क्रमांक 06 पूर्वी सिँहभूमि टाटानगर जमशेदपुर झारखण्ड का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोबाइल जप्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
सरगुजा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती हैं कि किसी भी अनजान मोबाइल नम्बर के धारकों द्वारा प्रदान किये गए नम्बरों/लिंक में बिना जांचे परखे सम्पर्क ना करें/ओपन ना करें, कम्पनी के अधिकृत वेबसाईट में प्रदत्त नंबर एवं मेल का ही प्रयोग करें, साथ ही किसी भी परिचित व्यक्ति से मोबाइल के जरिये आर्थिक लेन-देन करने से पूर्व स्वयं मोबाइल के जरिये बात कर सगे सम्बन्धियों की पहचान कर लेने के पश्चात ही लेन-देन करना सुनिश्चित करें। सरगुजा पुलिस आम नागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव, आरक्षक दीनदयाल सिंह, आरक्षक अनुज जायसवाल, आरक्षक सत्येंद्र दुबे सम्मिलित रहे।