युवक को 15 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…..आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा रिमांड पर….!

युवक को 15 लीटर अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार…..आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर पूंजीपथरा पुलिस ने भेजा रिमांड पर….!

May 25, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर अवैध शराब पर अंकुश लगाने सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में आज भोर में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम गेरवानी का मुकेश उरांव अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लेने ग्राम उज्जलपुर की ओर निकला है। थाना प्रभारी द्वारा तत्काल थाने के एएसआई चंदन नेताम के साथ पेट्रोलिंग स्टॉफ को कार्यवाही के लिए रवाना किया गया।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा सुबह-सुबह संदेही को फटहापुल उज्जलपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। संदेही मुकेश उरांव पैदल प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ लेकर आ रहा था, जिसके बोरी को चेक करने पर अंदर 20 लीटर क्षमता वाले जरकिन में करीब 10 लीटर महुआ शराब एवं 5 लीटर क्षमता वाली जरकीन में 5 लीटर महुआ शराब कुल 15 लीटर महुआ शराब कीमत 1,500/- रूपये  का बरामद हुआ, जिसकी विधिवत गवाहों के समक्ष जप्ती की गई है। आरोपी मुकेश उरांव पिता भागीरथी उराव उम्र 31 साल निवासी गेरवानी थाना पूंजीपथरा, जिला रायगढ़ के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2),59(क) आबकारी के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है। शराब रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह और आरक्षक अमित नट सम्मिलित थे।