सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में कड़ी कार्यवाही जारी : कुल तीन आरोपी किये गए गिरफ्तार, आई.टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है।  इसी क्रम में आज दिनांक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्चों की अश्लील फोटो/वीडियो अपलोड करने के मामले में थाना कोतवाली अम्बिकापुर में तीन प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की गई हैं।

थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में कार्यवाही करते हुए आरोपी राजा उम्र 20 वर्ष साकिन मझलीपीड़ नवागढ़ थाना अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 359/24 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14(1)का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं थाना कोतवाली के दूसरे प्रकरण में आरोपी मो. साजिद अंसारी उम्र 20 वर्ष साकिन रनपुरखुर्द सरनापारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 355/24 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना कोतवाली के तीसरे प्रकरण में आरोपी कृष्णानंद उम्र 30 वर्ष साकिन हनुमान मंदिर के पास थाना भटगांव जिला सूरजपुर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 361/24 धारा 67(बी) आई.टी. एक्ट एवं पोक्सो एक्ट की धारा 14(1) का अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं सिम जप्त किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उपनिरीक्षक आभाष मिंज, उपनिरीक्षक सुनीता भारद्वाज, उपनिरीक्षक रम्भा साहू, प्रधान आरक्षक रजनीकांत मिश्रा, महिला आरक्षक सरस्वती सिंह, आरक्षक सियाम्बर लाल पकरिया, आरक्षक मंटू लाल, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक अनुग्रह तिर्की, आरक्षक दीपक दास सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!