दूरस्थ ग्राम गहिराभेड़ी के हाट बाजार में जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में दी गई शासन की योजनाओं की जानकारी

Advertisements
Advertisements

एक साथ मिलत हे जम्मो योजना के जानकारी – किसान सोहन लाल

सरकार किसान मन बर राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाईस , जेखर फायदा हम सब ला मिलत हे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, शासन के तीन वर्ष पूरा होने पर जनसंपर्क विभाग द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जनसामान्य तक पहुंचने के लिए आज छुरिया  विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम गहिराभेड़ी के हाट बाजार में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ग्राम गहिराभेड़ी के ग्रामवासी शासन की योजनाओं संबंधित जानकारी प्राप्त करने फोटो प्रदर्शनी में पहुंचे। हाट बाजार आए ग्राम के लोग फोटो प्रदर्शनी देखकर उत्साहित हुए और योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित शासकीय योजनाओं की जानकारी संबंधित पुस्तिका, जनमन पत्रिका, ब्रोसर, पाम्पलेट्स का नि:शुल्क वितरण किया गया।

श्री सोहन लाल जमुरिया के कहना हे, मेहा सरकार के योजनाओं के प्रदर्शनी देखें बर आऐ हों, प्रदर्शनी में एक साथ जम्मो योजना के जानकारी मिलत हे। अबड़ खुशी लगत हे कि जिला प्रशासन हमर गांव में दस्तक दे हे। सरकार हमर मन बर बहुत सारे योजना चलावत हे, सरकार किसान मन बर राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाईस , जेखर फायदा हम सब ला मिलत हे। हर घर जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत हमर घर तक पानी पहुंचत हे। पहले हमर गांव में पानी के बहुत  किल्लत रिहीस। बिजली बिल हाफ योजना से भी हमनला फायदा मिले हे। ग्राम जंगलपुर से आए श्री त्रिलोचन राव, 78 वर्षीय श्री नारायण साहू, कुसमाबाई सिन्हा,  ने प्रदर्शनी देखकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग के सहायक ग्रेड-3 श्री मच्छेन्द्र महाले, भृत्य श्री भूपेन्द्र साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!