धान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने झोंकी अपनी ताकत, कलेक्टर ने अधिकारियों को धान के सुरक्षित रख-रखाव तथा समुचित व्यवस्था करने दिए निर्देश

December 29, 2021 Off By Samdarshi News

धान की सुरक्षा के लिए कैप कव्हर लगाने तथा धान के उठाव के लिए युद्ध स्तर पर किया जा रहा कार्य

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव. असामायिक वर्षा को देखते हुए धान उपार्जन केन्द्रों में रखे धान की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने अपनी ताकत झोंक दी है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सभी अधिकारियों को धान के सुरक्षित रख-रखाव तथा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर स्वयं धान उपार्जन केन्द्रों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। धान की सुरक्षा के लिए कैप कव्हर लगाने तथा धान के उठाव के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। ज्यादातर समितियों में कैप कव्हर लगाकर धान को सुरक्षित कर लिया गया है। डे्रनेज की भी समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिला स्तरीय अधिकारी सतत निरीक्षण कर व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं। सभी एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सुनील वर्मा, जिला विपणन अधिकारी श्री गजेन्द्र राठौर, सहायक खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक एवं सभी खाद्य निरीक्षक तथा टीम द्वारा लगातार निरीक्षण कर धान की सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं।