जशपुर : समयावधि पूर्ण कर चुके अभिलेखों एवं जप्त शराब की राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में नष्टीकरण की कार्यवाही की गई पूर्ण

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जशपुर जिले के विभिन्न थाना/चौकी में काफी लंबे समय से रिकार्ड एवं शराब नष्टीकरण की कार्यवाही संपन्न नहीं हुई थी, पुराने अभिलेख रिकार्ड थाना/चौकी में रखे होने से बहुत सारी जगह अनावश्यक घेरी हुई थी, जिसके निराकरण किये जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना/चौकी प्रभारियों की मीटिंग लेकर पुराने अभिलेख जो खराब होने की स्थिति में हैं एवं समयावधि पूर्ण कर चुके अभिलेखों के नष्टीकरण कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसके तारतम्य में अनुभाग जशपुर, कुनकुरी, बगीचा, पत्थलगांव के थाना/चौकी एवं पुलिस कार्यालय जशपुर के पुराने रिकार्ड/नष्टीकरण योग्य अभिलेखों की छंटनी कराकर राजपत्रित पुलिस अधिकारी द्वारा समिति बनाकर गवाहों के समक्ष रक्षित केन्द्र जशपुर में दिनांक 30.05.2024 को नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराया गया।

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, रक्षित निरीक्षक अमरजीत खूंटे, निरीक्षक-एम सेलेस्टीन बड़ा एवं अन्य अधि./कर्मचारीगण उपस्थित थे।

थाना कुनकुरी द्वारा पुराने प्रकरण में जप्त शराब 892.98 लीटर को विगत दिवस दिनांक 31.05.2024 को तहसीलदार कुनकुरी मुखदेव यादव, एसडीओपी कुनकुरी विनोद मण्डावी की उपस्थिति में निरीक्षक मल्लिका बनर्जी द्वारा नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराया गया। इसी प्रकार अन्य थाना/चौकी में भी शराब नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण की गई है।

Advertisements
error: Content is protected !!