जशपुर : मतगणना प्रेक्षक ने ली माइक्रो आब्जर्वर की बैठक

जशपुर : मतगणना प्रेक्षक ने ली माइक्रो आब्जर्वर की बैठक

June 3, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत जशपुर जिले के तीनों विधानसभा का मतगणना 4 जून 2024 को सुबह 8  बजे से शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडका चौरा,जशपुर नगर में किया जाएगा । जशपुर जिले में तीनों विधानसभा के लिए 60 गणना पर्यवेक्षक, 60 गणना सहायक एवं 60 माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं।

जशपुर की मतगणना शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक ए देवाराजू ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी माइक्रो आब्जर्वर को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। माइक्रो आब्जर्वर तीनों विधानसभा के सभी टेबल में उपस्थित रहेंगे तथा गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायको द्वारा किए जाने वाले गणना पर्यवेक्षक का बारीकी से अवलोकन करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर प्रत्येक चक्र के दो टेबल के सीयू का क्रास चेकिंग भी करेंगे। माइक्रो आब्जर्वर टेबुलेशन का भी निगरानी रखेंगे।

गणना प्रेक्षक ए देवा राजू ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ सभी माइक्रो आब्जर्वर को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन कर कार्य संपादित करने के निर्देश दिए है।