चेतना : ‘हेलमेट’ पहनकर वाहन चलाएंगे तो रहेंगे सुरक्षित और कर सकेंगे माता-पिता की लंबे समय तक सेवा – ट्रैफिक एएसपी नीरज चंद्राकार.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : ट्रैफिक एएसपी नीरज चंद्राकार ने कहा जिस माता-पिता ने आपको योग्य बनाया, योग्य बनाने में अपना सर्वस्व अर्पित कर दिया उनकी लंबे समय तक सेवा करना आपका फर्ज बनता है और यह फर्ज आप तभी पूरा कर सकते हैं, जब आप हेलमेट पहनकर अपनी यात्रा सुरक्षित पूरी करेंगे।

चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा विषय पर कोनी में आयोजित यातायात की पाठशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने यह बातें कहीं, इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ने कहा कि – जब तक आपका बच्चा नादान है, उसके हाथों कोई भी वाहन देकर खतरा मोल ना ले.

ज्ञातव्य है कि पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने “चेतना” नामक बहुउद्देशीय कार्यक्रम सामुदायिक पुलिसिंग के रूप में प्रारंभ किया है, इस कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात संबंधी जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस क्रम में प्रतिदिन की भांति आज भी शहर में अनेकों यातायात की पाठशालाएं आयोजित की गई, जिनमें यूथ फॉर नेशन, स्माइल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा मंगला चौक में यातायात की पाठशाला का वृहद आयोजन किया गया। जिसमें सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा पर उपस्थित विशाल जन समुदाय को यातायात के नियमों के प्रति हमेशा वफादार रहने की सलाह दी.

इसी प्रकार कोनी मुख्य मार्ग में आयोजित यातायात की पाठशाला के माध्यम से आम लोगों को सदैव यातायात के नियमों के पालन की सलाह दी गईl इस दौरान मुख्य मार्ग से हेलमेट पहनकर जाने वालों को रोक कर पुलिस अधिकारी तथा आयोजन समिति के पदाधिकारी द्वारा गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया।

आज कयातायात की पाठशाला के कार्यक्रमों को आयोजित करने में यूथ फॉर नेशन, इस्माइल वेलफेयर फाउंडेशन, शांता फाउंडेशन, आर्यन फिल्म, महिला जागृति समूह, नागरिक सुरक्षा संगठन महिला, अपना फाउंडेशन, श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन, रबहार थाना, कोनी थाना, जागृति समूह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है l

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!