जशपुर जिले में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन : पर्यटन केन्द्र रानीदह के सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छता श्रमदान कर की गई साफ- सफाई

जशपुर जिले में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन : पर्यटन केन्द्र रानीदह के सम्पूर्ण परिसर को स्वच्छता श्रमदान कर की गई साफ- सफाई

June 6, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में 05 से 15 जून 2024 तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का जिले के ग्रामों में आयोजन किया जा रहा है।

इसी कडी में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आज वृक्षारोपण एवं स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत् विकासखण्ड जशपुर में स्थित पर्यटन केन्द्र रानीदह में स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह के तहत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन किया गया। आयोजन में बडी संख्या में महिला पुरूषों नें स्वस्फूर्त भाग लिया तथा पर्यटन स्थल के सम्पूर्ण परिसर को साफ-सुथरा किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत जशपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकहित भगत, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री मदन प्रेमी, यूनीसेफ के प्रतिनिधि श्री सुखनंदन बंजारे, नोडल अधिकारी ज्योती लकडा, विकासखण्ड समन्वयक श्री दिपक साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव सहित स्वच्छाग्राही एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

स्वच्छता श्रमदान के पश्चात ग्रामीणों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया तथा जल संरक्षण तकनिकों के बारे में अवगत कराया गया। ग्रामीणों को घरों से निकलने वाले अपशिष्ट से खाद बनाने कि तकनीकी भी बताई गई। अनेक ऐसे अपशिष्ट जिनका उपयोग कर उससे उपयोगी वस्तुएं बनाई जा सकती हैं। यह जानकारी भी ग्रामीणों को समझाई गई इस अवसर पर सभी ग्रामिणों ने अपने ग्राम को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने तथा पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त रखने का संकल्प लिया।