पुलिस को मिली सफलता, दो वर्ष से फरार आरोपी आया गिरफ्त में, आरोपी की प्रताड़ना बना था आत्महत्या का कारण
June 7, 2024आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिये लुक छिप रहा था
आरोपी को किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
आरोपी चुरावन सिंह राजपूत पिता स्व. हरिसिंह राजपुत उम्र 52 वर्ष निवासी आवासपारा जय हिंद नगर सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासुपर (छ.ग.) के विरुद्ध थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर (छ.ग.) में अपराध क्रमांक- 361/2022 धारा – 306 भादवि दर्ज
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 16.03.2022 को मृतिका ममता सिंह पिता चुरावन सिंह राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी जय हिन्द नगर आवास सिरगिट्टी की अपने पिता के लगातार प्रताडन से क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सम्पूर्ण मर्ग जांच से अपराध धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया।
प्रकरण के आरोपी चुरावन सिंह घटना दिनांक से फरार होकर अन्यत्र राज्य में लुक छिप रहा था जिसका लगातार मुखबीर सूचना और जन सम्पर्क से पतासाजी किया जा रहा था इसी क्रम मे आरोपी के मोबाईल नम्बर का सायबर सेल बिलासपुर से वर्तमान टावर लोकेशन प्राप्त कर हालात से पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह अवगत कराकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन) उमेश प्रसाद गुप्ता से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु नागपुर भेजा गया जहां टावर लोकेशन के आधार पर पतासाजी कर आरोपी के मिलने पर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी निरीक्षक भारती मरकाम, प्र.आर. 84 विरेन्द्र धनकर, आरक्षक अभिजीत सिंह एवं विरेन्द्र राजपूत की अहम भूमिका रही।