अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन शिरप बिक्री हेतु परिवहन करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली कोडीन शिरप बिक्री हेतु परिवहन करने वाले दो आरोपी हुए गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

June 10, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि थाना चांपा पुलिस को दिनांक 08 जून 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति नया बस स्टैंड चांपा के पास भारी मात्रा में नशीली सिरप बिक्री हेतु अपने कब्जे में रखा है, जिसकी सूचना मिलने पर श्री विवेक शुक्ला (भा.पु. से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा के निर्देशन में तथा एसडीओपी (SDOP) चांपा श्री यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में आरोपियों को घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी (01) नरोत्तम सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से बैग के अन्दर में रखे 39 नग Codin Wincerex Cough Syrup बरामद किया गया, जिसमें प्रत्येक सीसी में 100ml कीमत 180/- जुमला 3900ML तथा 7020/-रुपये तथा मोटर सायकल कीमत 40000/- रूपये कुल कीमत 47,020/- रूपये तथा आरोपी सोम कुमार सहिस पिता यशवंत सहिस निवासी भैसा बजार चांपा के कब्जे से 23 नग कोडिन Wince Rex Cough Syrup प्रत्येक में 100ML भरी हुई एवं प्रत्येक की कीमत 180/- रूपये जुमला 2300ML कीमत 4140/- रुपये बरामद हुआ। भारी मात्रा में नशीली सिरप बरामद किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 08 जून 2024 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना चांपा स्टफ का सराहनीय योगदान रहा है