जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक में ईद-उल-जुहा पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : ईद-उल-जुहा पर्व को ध्यान में रखते हुए एडीएम आर.ए कुरूवंशी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 17 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। पुलिस विभाग को पर्व के दौरान शहर के समस्त चौक-चौराहों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए।

नगर निगम को पर्व के दौरान शहर के प्रमुख मार्गों एवं महत्वपूर्ण स्थलों में साफ-सफाई, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था करने कहा गया। सिम्स एवं जिला अस्पताल को आपालकालीन स्थित से निपटने एम्बुलेंस, आपातकालीन चिकित्सकों एवं अन्य सहयोगी कर्मचारियों का दल तैनात रखने के निर्देश दिए है। विद्युत विभाग को पर्व के दौरान निरंतर विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अन्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने कहा गया। समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।  

बैठक में एडीशनल एसपी ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा, संयुक्त कलेक्टर प्रवेश पैकरा, सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार, उमेश गुप्ता, शांति समिति के सदस्य इरशाद अली, हबीब मेमन, सुधीर खण्डेलवाल, इकबाल हुसैन सहित अन्य सदस्य एवं संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।   

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!