बलौदा जनपद कार्यालय में चोरी करने वाले 1 नाबालिग सहित 3 आरोपी को पुलिस ने किया गया गिरफ्तार

प्रकरण में शामिल विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा

आरोपी के कब्जे से चोरी किए हुये एक हैमर मशीन, तीन ड्रील मशीन, एक कटर, एक हैंड ग्रेंडर किमती 18000 रू किया गया बरामद

प्रकरण के आरोपी के विरूध्द धारा 457,380,34 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर की गयी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी परिवेश देवांगन डाटा एन्ट्री आपरेटर जनपद पंचायत कार्यालय बलौदा द्वारा दिनांक 11.06.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09-10.06.2024 के दरम्यिानी रात्रि में जनपद पंचायत कार्यालय बलौदा से झोला में रखे औजार एक हैमर मशीन, तीन ड्रील मशीन, एक कटर, एक हैंड ग्रेंडर झोले में रखा स्क्रु व अन्य सामान को एवं लोहे के पाईप को कोई अज्ञात चोर कार्यालय का चैन व ताला को तोड़कर चोरी कर ले गया है प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 224/24 धारा 457,380 पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

दौरान विवेचना के घटना स्थल निरीक्षण कथन, एवं घटना स्थल से टूटा हुआ चैन, ताला जप्त किया गया तथा अज्ञात चोर की पतासाजी किया जा रहा था कि मुखबीर से सूचना मिला की दिनांक 09-10.06.2024 के दरम्यिानी रात्रि जनपद कार्यालय के पीछे देवार मोहल्ला के कुछ लोगों को घुमते देखा गया है जिसकी पतासाजी की जा रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिला की देवार मोहल्ला बलौदा के विरेन्द्र देवार द्वारा अपने अन्य साथी के साथ उक्त घटना को कारित किये है जिन्हे संदेह के आधार पर थाना लाकर पृथक- पृथक पुछताछ किया गया जिनके द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में चोरी करना स्वीकार किये एवं चोरी किये हुये हेंड गे्रेंडर तीन नग, ड्रील मशीन, झोला में रखा सामान स्क्रु और कटे हुये पाईप को अपने- अपने घर में छिपा कर रखना बताये आरोपीयों के निशादेही पर उनके घर से चोरी हुये संपत्ति को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया आरोपीयों का उक्त कृत्य अपराध धारा का सबूत पाये जाने से आरोपी  (01) विरेन्द्र देवार पिता छतलाल देवार उम्र 22 वर्ष सा0 देवार मोहल्ला बलौदा थाना बलौदा  (02) मुकेश देवार पिता रमेश देवार उम्र 27 वर्ष साकिन देवार मोहल्ला बलौदा थाना बलौदा जिला जांजगीर-चांपा को दिनांक 12.06.2024 को विधिवत गिरफ्तार  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। तथा प्रकरण में शामिल एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 मुकेश यादव, आर0 हेमंत साहू, श्याम राठौर, देवराज लसार, जयराम बिंझवार, विनोद मनहर, युवराज सिंह, लोकसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!