धारदार तलवार लहरा कर अशांति फैलाने वाले तीन आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर पेश किया गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा आपराधिक किस्म के लोगों पर अधिक कार्यवाही करने हेतु लगातार आदेशित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत दिनांक 11 जून 2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 1. नवीन गोस्वामी, 2. भास्कर वर्मा, 3. नाम सोमेश अढोलिया हाथ में धारदार तलवार लेकर नयापारा चौक, चकरभाठा केंप राम मंदिर के पास,  ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला आम जगह में हाथ में तलवार रखकर आने-जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

इस सूचना पर चकरभाठा थाना द्वारा टीम बनाकर नयापारा चौक, चकरभाठा केंप राम मंदिर के पास,  ओवरब्रीज वर्मा मोहल्ला के पास पहुचकर आरोपी 1. नवीन गोस्वामी पिता छत्रपाल गोस्वामी उम्र 21 साल निवासी स्टेशन रोड चकरभाठा, 2. भास्कर वर्मा पिता शिव वर्मा उम्र 28 साल निवासी नयापारा चकरभाठा, 3. नाम सोमेश अढोलिया पिता मेलाराम अढोलिया उम्र 23 साल निवासी वार्ड क्रमांक 05 अचानकपुर चकरभाठा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपियो के कब्जे से एक नग धारदार तलवार बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 269/24, 270/24, 271/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।

इस प्रकरण की कार्यवाही में सहायक निरीक्षक मनोज शर्मा, हायक निरीक्षक भुनेश साहू, प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, प्रधान आरक्षक आतिश पारिक, प्रधान आरक्षक मनीराम सोनवानी, प्रधान आरक्षक भरत सोनी,  आरक्षक राम कुमार बघेल, आरक्षक देवेन्द्र भोशले, आरक्षक योगेन्द्र खुटे, आरक्षक विनोद सूर्यवंशी, आरक्षक हरीश यादव, आरक्षक दिनेश पटेल का सराहनीय योगदान रहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!