जशपुर में गौ तस्करी का जाल खुल रहा, पुलिस की कार्रवाई जारी, फरार आरोपी शमीउल्लाह अंसारी को झारखंड से लिया गया हिरासत में.

जशपुर में गौ तस्करी का जाल खुल रहा, पुलिस की कार्रवाई जारी, फरार आरोपी शमीउल्लाह अंसारी को झारखंड से लिया गया हिरासत में.

August 11, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ जशपुर, 11 अगस्त 2024/ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा मवेशी तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस द्वारा निरंतर पशु तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हुये लगभग 423 मवेशियों को जप्त किया गया है, फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है एवं मवेशी व्यापारी गिरफ्तारी के भय से न्यायालय में सरेंडर कर रहे हैं।

जशपुर पुलिस की विशेष टीम ने थाना कांसाबेल चौकी दोकडा क्षेत्र के NH-43 में दिनांक 10.07.2024 को ट्रक क्रमांक JH 01 AR 7060 के माध्यम से  गौ तस्करी करने के फरार आरोपी शमीउल्लाह अंसारी उम्र 22 साल निवासी बाटीडीह थाना कुडू (लोहरदगा) को झारखंड से हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है, इस प्रकरण में संलिप्त आरोपी रहमान अंसारी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य फरार की पतासाजी की जा रही है।

साईंटाँगरटोली का पशु तस्कर कल्लू खान ने गिरफ्तारी के भय से दिनांक 09.08.2024 को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर कर दिया है। कुछ दिन पहले ही 04 बड़े पशु तस्कर मो. लाल खान, मो. तबारक, मो. शाहिद खान, मो. आफताब उर्फ शौकत अली कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर कर चुके हैं।

दिनांक 10.08.2024 को दिन में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आस्ता थाना क्षेत्र अमगांव भाटापाठ जंगल में कुछ लोग पैदल क्रूरतापूर्वक गौ-वंश को तस्करी करते हुये झारखंड की ओर ले जा रहे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया, टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर कुल 08 नग गौ-वंश को जप्त किया गया, पुलिस को आता देख तस्कर जंगल की आड़ लेकर फरार हो गये। पुलिस द्वारा मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस द्वारा जप्त गौ-वंश को सुरक्षार्थ रखवाया गया है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी फरार हैं, पतासाजी हेतु विशेष टीम को लगाया गया है, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं पशु जप्ती कार्यवाही में थाना प्रभारी आस्ता उप निरीक्षक संतोष सिंह, स.उ.नि. अमरबेल मिंज, प्र.आर. कोसमोस तिर्की, आर. 451 जगनारायण राम, आर. जशवंत मिंज का योगदान रहा है।